घर के छप्पर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत

हरदोई। जिले में एक दिल को झकझोर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद छप्पर महिला के ऊपर आ गिरा। जिसके बाद वहां सो रही महिला की बॉडी जल कर खाक में तब्दील हो गई है। इस वीभत्स घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल देखने को मिला है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरकापुर गांव में विद्युत के शार्ट सर्किट से घर में रखे छप्पर में आग लग जाने से एक महिला की जलकर मौत हो गयी। इसके साथ ही बाइक समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरकापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के घर मे बीती रात विद्युत के शार्ट सर्किट से अचानक चिंगारी निकली। जिसने घर मे रखे छप्पर को अचानक अपनी जद में ले लिया। विद्युत के शार्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस अग्निकांड के दौरान छप्पर के नीचे सो रही धर्मेंद्र की पत्नी 46 वर्षीय पुष्पा देवी की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। आग लगने की सूचना फायर विग्रेड व पुलिस को दी गयी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में एक बाइक व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पति धर्मेंद्र की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मीटर में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से बाहर चारपाई पर लेटी 45 वर्षीय पुष्पा देवी की जलकर मौत हो गई। पुलिस पति की दी गई तहरीर पर जांच में जुटी है। मायके पक्ष के द्वारा जो आरोप लगाए जाएंगे उनकी जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #ssp #fire #woman #police #hardoi #shortcircuit #uttarpradesh #up #death #accident