एटा में दो बच्चों का बाप रचाने आया था शादी, जयमाल के वक्त खुल गई पोल और फिर…

एटा। एटा में धोखे से शादी रचाने वाले दूल्हे और दूल्हे के पिता सहित बारातियों को दुल्हन के परिजनों ने बंधक लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने दूल्हा और दूल्हे के पिता सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात ले गई है।
पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के दाखवानी गेस्ट हाउस का है, जहां धोखे से शादी का मामला सामने आया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर के रहने वाले कपिल से तय की थी। इसके बाद 15 मार्च को बारात भी पहुंच गई। लेकिन अचानक बेटी को पता चला कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों का बाप है तो उसने विवाह करने से इन्कार कर दिया। दरअसल हुआ यह कि बेटी के पक्ष के दो-तीन लोग जय माला के दौरान आ गए और उन्होंने दूल्हे की पोल खोल दी।
धोखे से शादी रचाने के मामले को लेकर मौके पर हंगामा बरप गया। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और दूल्हे के पिता समेत पूरी बारात को ही बंधक बना लिया।मामले की जानकारी होते ही देहात कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस दूल्हा व उसके स्वजन को थाने ले गई, एक घंटे तक माथापच्ची होती रही। जिसके उपरांत दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। दुल्हन के पिता ने दूल्हा व स्वजन के विरुद्ध दहेज एक्ट में एफआइआर दर्ज कराई है।

उधर पीड़ित दुल्हन शिल्पी और पिता अमित यादव ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता दुल्हन धोखेबाज दूल्हे और दूल्हे के पिता पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिले में रैकेट सक्रिय है, पहले भी घटना हुई थी। शिकायत मिली पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। दूल्हा को गिरफ्तार किया गया है।
(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #etah #crime #fake #marriage #groom #child #father #police #custody #bride