कस्तूरबा गांधी स्कूल के उर्दू टीचर की शर्मनाक करतूत आई सामने

हरदोई। गुरु और शिष्य का रिश्ता वैसे तो बेहद पवित्र होता है लेकिन इस रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला हरदोई जिले में सामने आया है जहा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उर्दू पढ़ा रहे एक टीचर पर बालिकाओ के संग अश्लील बाते करने और बैड टच करने का मामला सामने आया है।
मामला सामने आने के बाद बीएसए ने आरोपी टीचर को अपने आफिस में अटैच किया है और तीन महिला अधिकारियो की टीम डीएम के निर्देश पर जांच के लिए बनायीं गयी है जो तीन दिन में मामले की जांच रिपोर्ट देगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा बेसिक शिक्षा महकमा कर रहा है।
गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का यह मामला टोडरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है दरअसल कस्तूरबा गांधी स्कूलों की चेकिंग के लिए बीईओ को स्कूलों में वहां के शैक्षिक वातवारण और बच्चियों की समस्या की जानकारी के लिए रेगुलर रूप से भेजा जाता है।इसी कड़ी में टोडरपुर की बीइओ शालिनी गुप्ता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टोंडरपुर पहुंची थी । जहां कुछ छात्राओं ने उन्हें डरते हुए बताया कि स्कूल के उर्दू शिक्षक मुजीब खां उनसे मोहब्बत और पिया का मतलब पूछते हैं, इतना ही नहीं क्लास में हाथ पकड़ कर खींचना और गोद में बैठने के लिए कहते हैं।
बीईओ ने छात्राओं की सारी बातें सुनी और फिर उन्ही बातों को बीएसए को सुनाया। जिसके बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से आरोपी टीचर के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें अपने यहाँ अटैच करके टीचर की करतूत की पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को दी। जिसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय महिला अधिकारी एसडीएम सण्डीला दिव्या मिश्रा के नेतृत्व में महिला सीओ और दिव्यांगजन अधिकारी की टीम गठित करके हर पहलू की जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीएसए डा.विनीता के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बालिकाओं के आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #beo #dm #bsa #students #kastoorbagandhi #school #report #investigation #co #teacher #urdu