पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका ,मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए

जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक का शव आम के पेड़ पर लटकता मिला है। सुबह शौच क्रिया के लिए पहुंचे लोगों ने शव को लटकता देखा तो गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कानपुर (आरएनएस)
प्रतापपुर गांव का है। यहां का निवासी धीरेंद्र (25) अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। धीरेंद्र के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित था। बीते छ माह पहले अहमदाबाद से अपने गांव वापस लौट आया था। इसके बाद उसने बैंक से ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज लेने के बाद से गांव निवासी एक महिला के साथ उसके घर पर रहने लगा था। कई बार उन्होंने उसे मना किया पर वह नहीं माना।
शुक्रवार की सुबह धीरेंद्र का शव टेनापुर गांव के किनारे स्थित शिवनारायण के खेत में खड़े आम के पेड़ पर लटकता मिला है। ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे युवक के पिता शंकर सिंह ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
गांव निवासी महिला से चल रहा था विवाद
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला व धीरेंद्र के बीच बीते एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। लगभग पांच माह से साथ रह रहे धीरेंद्र को महिला अब अपने घर पर रहने से मना करने लगी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस दोनों को समझाकर वापस लौट गई थी। कोतवाल रामबाबू ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags : #UPNews #UttarPradesh #Kanpur #Suicidecase #Deadbody #PoliceInvestigate #Hindinews
राष्ट्रीय न्यूज़ |