उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दतिया पहुंचे वह पीतांबरा देवी मंदिर पहुंचे, गृहमंत्री डां. मिश्रा की अगवानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दतिया हेलीपैड पहुंचकर मां पीतांबरा देवी मंदिर पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ की अगवानी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की। आपको बता दें योगी आदित्यनाथ जब भी बुंदेलखंड के दौरे पर आते हैं तो वह सबसे पहले मां पीतांबरा देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं पितांबरा मंदिर पर 8:00 बजे मां धूमावती देवी की आरती होती है उसमें मैं शामिल हुए उसके बाद वन खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया।

मां पीतांबरा देवी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे उन्होंने पूजा अर्चना की पंडित चंद्र मोहन दीक्षित द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ उनको आशीर्वाद प्रदान किया गया आपको बता दें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का खास संबंध है वह हमेशा उत्तर प्रदेश के चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं बुंदेलखंड की सीटों पर डॉ नरोत्तम मिश्रा का खासा प्रभाव है। मुख्यमंत्री पूजा अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश के झांसी रवाना हो गए लोकार्पण के जहां उनके लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम है।