एमिटी लॉ कालेज में स्टूडेंट के बीच चले चापड़ ,क्लास के अंदर छात्र पर साथी ने किया हमला,
चिनहट के एमिटी लॉ कालेज कैंपस में सोमवार को क्लास के अंदर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चापड़ से हमला बोल दिया। चापड़ के हमले से घायल छात्र को सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

लखनऊ (आरएनएस)
एमिटी लॉ कैंपस में लॉ के 7वें सेमेस्टर के छात्र चंद्र भूषण पर सुधांशु शेखर ने चापड़ से हमला कर दिया। जब टीचर क्लास खत्म कर बाहर निकले ही थे। चंद्र भूषण की चीखपुकार सुनकर साथियों ने बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमलावर हो गया। चापड़ के कई वार करने से चंद्र भूषण बेसुध होकर क्लास में ही गिर गया। साथियों की मदद से घायल छात्र को सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। घायल चंद्र भूषण के साथी प्रयांश और रत्नेश ने बताया कि सुधांशु क्लास खत्म होने के दस मिनट पहले आया और पीछे वाली सीट पर बैठ गया। टीचर के जाते ही चापड़ से हमला बोला। वह लगातार उसके गर्दन को निशाना बना रहा था। चंद्र भूषण के हाथ सामने करने और झुक जाने से गर्दन कटने से बच गई। चंद्र भूषण के हाथों, सिर, हथेली और गर्दन पर कई गंभीर चोट आई हैं।
इनसेट
साइको किलर की तरह है आरोपी सुधांशु की हरकत, पुलिस कर रही तलाश
चंद्र भूषण और उसके साथियों के मुताबिक सुधांशु की हरकतें साइको किलर की तरह है। वह ज्यातर किसी ने नहीं बोलता है और ऐसा लगता है कि नशे में रहता है। वह हास्टल में भी किसी के समय पर कमरे का दरवाजा न खोलने पर भड़क जाता है और पैर मारकर कुंडी तोड़ देता है। सुधांशु से सभी ने किसी बात से विवाद की बात से इंकार किया। चिनहट पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सही बात सामने आ सकेगी।
राष्ट्रीय न्यूज़