…तो 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में बीजेपी का ये है ‘मेगा प्लान’

डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों की आहट आने लगी है और राजनीतिक अमलों में इसकी सरगर्मियां भी छाई हैं। एक तरफ जहां विपक्षी एकता की मुहीम शुरू हुयी है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ऐसा दांव खेलने की तैयारी में है जिससे विपक्ष चारों खाने चित्त हो जायेगा।
भाजपा की रणनीति के अनुसार आगामी एक महीने तक उत्तर प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके जरिए हर एक वोटर के घर पर बीजेपी के सांसद, मंत्री विधायक पहुंचेंगे और उनसे संपर्क संवाद करेंगे। यानी महाअभियान के जरिये बीजेपी यूपी में पूरी 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने का महा प्लान तैयार कर रही है। निकाय चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद बीजेपी अति उत्साह में है और अब वह साफ तौर पर यह कह रही है कि इस बार कमल 80 सीटों पर खिलेगा और इसके लिए बीजेपी की तैयारी भी जोरदार है।
बीजेपी ने तय किया है कि 30 मई से लेकर 30 जून तक यानी पूरे एक महीने तक प्रदेश में यह महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा एक महीने में बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम भी करने वाली है। पार्टी ने अपना जो मेगा प्लान तैयार किया है उसमें हर वोटर तक बीजेपी के सांसद, विधायक, मंत्री, केंद्र सरकार के मंत्री, राज्य सभा के सदस्य, पार्टी के बड़े पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता संपर्क और संवाद करने के लिए जाएंगे। यानी इस चिलचिलाती गर्मी में भी बीजेपी के कार्यकर्ता एसी कमरों में बैठकर रणनीति नहीं तैयार करेंगे बल्कि जमीन पर उतर कर ग्राउंड से फीडबैक लेंगे।
इस 1 महीने के महा संपर्क अभियान के दौरान 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर भी बीजेपी कार्यकर्ता मंडल तक योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भी बीजेपी बड़ा कार्यक्रम करेगी और 25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम करेंगे। उस दिन वर्चुअल माध्यम से मोदी 10 लाख पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। जाहिर है बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जो लक्ष्य तय किया है वह वाकई चुनौतीपूर्ण है क्योंकि 2014 में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में लगभग 73 सीटों पर विजय हुई और 2019 में तो यह संख्या घटकर 64 रह गई।
Tag: #nextindiatimes #bjp #megaplan #election