24 जनवरी तक भारी सेल, Xiaomi के सभी स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोंस पर भारी छूट।

गणतन्त्र दिवस आने ही वाला है, वैसे ही शॉपिंग साइट्स पर सेल भी आ चुकी है। अमेज़न पर पहले ही सेल आ चुकी है साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी सेल आ चुकी है। शियोमी ने भी Republic Day सेल लाइव कर दी है। शियोमी की ये सेल कुल चार दिन की है ये सेल 24 जनवरी तक रहेगी। सेल में कई चीजे है जैसे स्मार्टफोन, एसेसरीज और कंपनी के स्मार्ट टीवी भी है। सेल में सभी चीजों पर भारी छूट दी जा रही है। सेल में रेडमी 9i , रेडमी 9 प्राइम जैसे पॉपुलर बजट स्मार्टफोन भी है। सेल में Mi TV को भी भारी डिस्काउंट में रखा गया है।

कितने सस्ते में उपलब्ध है स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोंस?
शियोमी की रिपब्लिक डे सेल में रेडमी9i के 4GB रैम साथ ही 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है वहीं दूसरे वेरियंट Redmi 9 प्राइम के 4जीबी रैम साथ ही 64जीबी वेरिएंट को सेल में 9,499 रुपये में रखा गया है, जिसको आप सस्ते दाम में खरीद सकते है। रेडमी नोट9 के 6जीबी रैम साथ ही 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये की है।
बात करें कंपनी के पॉपुलर फोन रेडमी नोट 9 प्रो की तो इसके 4जीबी के साथ 128 जीबी वेरिएंट को 2,000 सस्ते दाम में उपलब्ध है। ग्राहक इसे 13,999 में खरीद सकते है। आपको बता दे रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की तो कोई भी ग्राहक इसके 6जीबी साथ ही 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध है। आप जल्द इस डिस्काउंट को ग्रेब कर इसका लाभ उठा सकते है।
स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट
रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक शियोमी के स्मार्ट टीवी भी कम दाम में घर ला सकते है। सेल में Mi LED स्मार्ट टीवी पर 1,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट हैं। वहीं सेल के दौरान आप Mi LED टीवी 4A प्रो 32 इंच टीवी को 500 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं, सेल मे इस टीवी की कीमत 14,499 रुपये में हो गई है। आप को बता दे इसके अलावा Mi LED टीवी 4A प्रो 43 इंच वेरिएंट पर 1,000 की छूट मिलेगी और इसकी कीमत 23,999 रुपये है। Mi LED TV 4X 50 इंच मॉडल में कुल 1,000 रुपये कम कर दिये गए है अब इसकी कीमत 33,999 रुपये है। आखिर में बात करें Mi LED टीवी 4X 55 इंच की तो ग्राहक इसे 1000 रुपये की छूट के बाद 38,999 रुपये में आप इसको खरीद सकते हैं।