पटवारी तीस हजार की रिश्वत लेते पकडा
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज एक पटवारी को ?3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक योगेश पिता महेश प्रसाद पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गिरवर तहसील व जिला शाजापुर की ग्राम महुपुरा स्थित भूमि का नामांतरण दिनांक 8.3.2022 को तहसीलदार शाजापुर द्वारा आवेदक के नाम से किया गया था। उक्त आदेश में त्रुटिवश 2000 वर्ग फीट भूमि की जगह 2000 वर्ग मीटर लेख कर दिया गया था, उक्त त्रुटि सुधार हेतु ग्राम महुपुरा के हल्का पटवारी आत्माराम धानुक द्वारा योगेश पाटीदार से ?3000 रिश्वत की मांग की गई। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए आज शाजापुर स्थित पटवारी के निजी कार्यालय पर आवेदक से ?3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।
Rashtriya News