लखनऊ में अचानक दोपहर में छा गया अंधेरा, तेज आंधी के बीच गिरा मकान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई। नोएडा में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई तो लखनऊ में दोपहर में बारिश हुई। कई अन्य जिलों में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली। वहींं, लखनऊ में आंधी पानी से हुसैनगंज के लालकुआं में एक मकान गिर गया।

ज्येष्ठ माह में तप रही धरती को शनिवार को बारिश ने भिगो दिया। राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे तक तेज धूप निकली हुई थी। फिर अचानक साढ़े 12 बजे तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई है। दिल्ली से सटे नोएडा में सुबह से बारिश शुरू हो गई। साथ ही तेज आंधी चलने से बिजली फाल्ट की दिक्कत भी सामने आई है। इससे लोग अंधेरे में फ्लैटों में समय काटते दिखाई दिए।

लगातार पड़ी रही गर्मी से लोग बेहाल थे। पारा यूपी के कई जिलों में पारा 45 के पार जा चुका था। लखनऊ में शनिवार को भी सुबह रोज की तरह ही तेज धूप से हुई। दोपहर 12 बजे तक सब सामान्य रहा, फिर अचानक साढ़े बारह बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश काफी देर तक हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, यूपी कई जिलों में तेज आंधी से बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण बिजली फाल्ट भी हो गए।

Tag: #nextindiatimes #rain #weather #storm

Related Articles

Back to top button