यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म, समान्य दिनों की तरह खुलेंगे बाजार
कोरोना की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया है


उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया है। कोरोना के घटते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है। अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुलेंगे। इससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 57.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 36,571 नए मामले सामने आए
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.12 प्रतिशत हैं, मार्च 2020 के बाद सबसे कम
भारत में वर्तमान में 3,63,605 सक्रिय मामले हैं, 150 दिनों में सबसे कम
रिकवरी दर, वर्तमान में 97.54 प्रतिशत है, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं
देश भर में अभी तक कुल 3,15,61,635 मरीज स्वस्थ हुए
पिछले 24 घंटों के दौरान 36,555 रोगी रिकवर हुए
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.93% है; पिछले 56 दिनों से 3% से कम है
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94प्रतिशत है, यह पिछले 25 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है
टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है-अभी तक कुल 50.26 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए वहीं, दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है