नवयुग कन्या महाविध्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग ने ‘नेशनल मैथमेटिक्स डे’ पर आयोजित किए कई कार्यकर्म

स्टॉल्स पर लगी भीड़ छात्राओ द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का बयान कर रही थी।

दिनांक 22/12/2021 को “नवयुग कन्या महाविद्यालय” के गणित एवं सांख्यिकी विभाग ने “नेशनल मैथमेटिक्स डे” के उपलक्ष्य में महान भारतीय गणितज्ञ ” “श्रीनिवास रामानुजन जी” के द्वारा गणित जगत में किए गए योगदानों का सम्मान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे Bsc द्वितीय वर्ष की छात्रा बलजीत कौर ने अत्याधिक रोचक ढंग से रामानुजन जी की बायोग्राफी सुनाई इसके साथ साथ छात्राओ ने नृत्य तथा स्किट के माध्यम से गणित के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।


महाविद्यालय की प्राचार्या “प्रो० मंजुला उपाध्याय जी” ने बच्चो को गणित में और मेहनत करने के लिए तथा हर कार्य को अति उत्साह के साथ करने के लिए प्रेरित किया।


गणित विभाग की विभागाध्यक्षा “डॉ० निनी कक्कड़” ने बच्चो को दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता समझाई।
छात्राओ ने गणित के प्रयोगों पर आधारित विभिन्न स्टॉलो का सृजन किया, जिसमे Trigonometry as a crime detector, application of GP in cyber security, विभिन्न प्रकार के क्विज़ तथा खेल एवं पहेलियों जैसे उत्कृष्ट विषय शामिल थे।


कार्यक्रम में गणित विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ० प्रीति पांडे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग की प्रवक्ताओं “डॉ० निनी कक्कड़”, “डॉ मंजू गुप्ता”, तथा “डॉ अर्चना सिन्हा” की देखरेख में हुआ।
विभिन्न विभागों की अध्यापिकाओं ने इस समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई तथा हर स्टॉल में अति आनंद के साथ प्रतिभाग किया।


स्टॉल्स पर लगी भीड़ छात्राओ द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का बयान कर रही थी।

Related Articles

Back to top button