यूपी के सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली वारदात, चुनावी रंजिश में भाई ने की भाई की हत्या

वारदात का अंजाम देने वाला होमगार्ड पद पर तैनात है। वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यूपी के सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना के बेलवा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर चुनावी रंजिश की वजह से एक भाई ने दूसरे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला।

मामला चिल्हिया थाना अंतर्गत बेलवा गांव का है। जहां पर मृतक अजय शाम को मछली बेचकर घर पहुंचा, तभी घर पर आए कुत्ते को खदेड़ने लगा। उसी दौरान दिल में चुनावी रंजिश लेकर उसके ही पाटीदार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बचाव में आए अजय के पिता ने उसके ही भाई पर हमला बोल दिया। हमले में अजय के परिवार से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में चल रहा है। हमले में कुल्हाड़ी लगने से अजय को काफी चोट आई हैं। उसे भी जिला अस्पताल ले जाया गया जिसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रिफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते-पहुंचते अजय की मौत हो गई।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। भारी संख्या में पहुंचे पुलिसबल ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। फिलहाल मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात का अंजाम देने वाला होमगार्ड पद पर तैनात है। वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सिद्धार्थनगर से दीप कुमार यादव की रिपोर्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े

Related Articles

Back to top button