यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव के दंगल में कूदेगी शरद पवार की NCP, अखिलेश संग मिलाया हाथ
कुछ समय पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि सपा आगामी विधानसभा चुनावों में बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटे दलों के साथ गठबंधन करना चाहती है।


2022 की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को देखते हुए प्रदेश का राजनीतिक पारा भी बढ़ने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी हैं। इस बीच प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र की सरकार में बतौर सहयोगी के तौर पर शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी भी अब उत्तर प्रदेश में जमीन खोजने की कोशिश करने जा रही है। 2022 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। इस विषय पर मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एनसीपी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव केके शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने इस राजनीतिक गठबंधन की पुष्टि की।
इस राजनीतिक गठबंधन पर बात करते हुए पार्टी के महासचिव केके शर्मा ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश का हाल इन दिनों बुरा है। ऐसे हालत को सुधारने लिए एनसीपी चुनाव में भागेदारी करने जा रही है। आगामी चुनावों में एनसीपी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। इस बाबत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी हुई है और अब केवल सीटों का चयन होना ही बाकी रह गया है।
केके शर्मा ने आगे बताया कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने इस विषय पर साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश में एनसीपी को युवाओं की और किसानों की आवाज उठानी होगी क्योंकि वहां भाजपा सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है। जो भी आवाज उठा रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उसे दबाया जा रहा है।
बताते चलें कि कुछ समय पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि सपा आगामी विधानसभा चुनावों में बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि छोटे दलों के साथ गठबंधन करना चाहती है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है