हरदोई में घर के बाहर खड़ी महिला से लूट, बाइक सवार लुटेरे सोने की चैन लूटकर फरार
महिला मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी और पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी, तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला से सोने की चैन लूटकर मौके से फरार हो गए

यूपी के हरदोई जिले में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी महिला की सोने की चैन लूट ली और फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूटपाट की पूरी वारदात कैद हो गयी। दरअसल महिला मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी और पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी, तभी अचानक बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला से सोने की चैन लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की तलाश में जुटी है।
सरेआम लूट की यह वारदात कोतवाली शहर इलाके के आवास विकास कॉलोनी की है। आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले डॉ विशाल वर्मा की पत्नी गीता वर्मा मंदिर जाने की तैयारी थीं। दोनों पति-पत्नी घर के बाहर खड़े थे, तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो बदमाश गली से गुजरे और गीता वर्मा के गले में पड़ी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। लुटेरों की यह दुस्साहसिक वारदात डॉ विशाल वर्मा के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट की वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एटा से आशीष सिंह की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है