अनुसचिवीय अधिष्ठान यूपी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग(मंडलीय संवर्ग) चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष पद पर पवन कुमार गौतम, अमित कुमार को महामंत्री चुना गया
मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव मथुरा स्थित बरसाना में हुआ

मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज के अनुसचिवीय अधिष्ठान उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग(मंडलीय संवर्ग) के चुनाव का परिणाम आ गया है। चुनाव के नतीजे बेहद दिलचस्प रहे।

एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं, प्रांतीय महामंत्री पद पर अमित कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी राजा बाबू नागेंद्र शुक्ला को हराकर जीत दर्ज की है।

बता दें कि मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव मथुरा स्थित बरसाना में हुआ जिसमें विभाग के अधिकारियों सर्वश्री योगेश कुमार वर्मा, प्रांतीय महामंत्री, अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ प्रमुख अभियंता संवर्ग एवं इंद्रजीत कुमार श्रीवास्तव, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1 कार्यालय मुख्य अभियंता स्तर-1, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग-उत्तर प्रदेश, की देखरेख में आज संपन्न हुआ। जिसमें समस्त पदों पर पदाधिकारी विजयी हुए। देखें पूरी सूची…
प्रांतीय अध्यक्ष– पवन कुमार गौतम
प्रांतीय महामंत्री– अमित कुमार
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राजेश कुमार
प्रांतीय उपाध्यक्ष- अशोक कुमार
प्रांतीय संगठन मंत्री- राज कुमार पचौरी
प्रांतीय संयुक्त मंत्री- अनुज कुमार
प्रांतीय कोषाध्यक्ष- श्रीपाल सिंह
प्रांतीय ऑडिटर- राकेश कुमार रावत
अतिरिक्त महासचिव (पूर्व)- अभिषेक कुमार
अतिरिक्त महासचिव (पश्चिम)- पवनेश कुमार
अतिरिक्त महासचिव (उत्तर)- संजीव धर दुबे
अतिरिक्त महासचिव (दक्षिण) -पंकज कौशिक
अतिरिक्त महासचिव (मध्य)- जगतपाल
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है