मैनपुरी पुलिस की बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल से भरे ट्रक लुटरे और ड्राइवर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया
20 तारीख को सतेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति जो कि कन्टेनर का ड्राइवर था वो कंटेनर में होण्डा कंपनी की 40 बाइकों को लेकर गुड़गांव से कलकत्ता के लिए चला था

यूपी के जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से मोटरसाइकिल से भरे ट्रक लूट और उसके ड्राइवर की हत्या करने के आरोपी शातिर ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया। पिछले दिनों शातिर लुटेरों ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर की हत्या करने जैसी जघन्य वारदात की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी शातिर ट्रक लुटेरे बाइकों को बेचने की फ़िराक में थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोनों को जेल भेज। एसपी मैनपुरी अशोक कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रूपए के इनाम की घोषणा की।
पूरी घटना की बात करें तो पिछली 20 तारीख को सतेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति जो कि कन्टेनर का ड्राइवर था वो कंटेनर में होण्डा कंपनी की 40 बाइकों को लेकर गुड़गांव से कलकत्ता के लिए चला था इस कंटेनर में 2 क्लीनर थे जिसमे जयराम जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला था तो वहीं करन सिंह उर्फ़ छोटू आगरा का रहने वाला था 22 तारीख के बाद ड्राइवर सतेंद्र से उसके घर वालों का कोई भी संपर्क न हो पाने के चलते और कंटेनर के जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम तखरऊ के पास खड़ा होने की सूचना और गुमशुदगी के बाद पुलिस ने 27 तारीख को सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अपनी जाँच शुरू की।
जांच शुरू करने के बाद कुर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्होंने जो चौंकाने वाले बयान दिए जिसमे उन्होंने अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर कंटेनर के ड्राइवर सतेंद्र की हत्या करने के बाद कंटेनर लूट की घटना को अंजाम देने और उसके शव को फेंक देने की बात कबूल की पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर लिया है वहीं आरोपियों पर सम्बन्धित धाराओं में मामला पंजीकृत कर उनको जेल भेज दिया है ये सभी सभी लुटेरों बाइकों को बेंचने की फिराक में थे एसपी मैनपुरी अशोक कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रूपए के इनाम दिए जाने की घोषणा की है एसपी मैनपुरी ने बताया है कि अभी 1 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
मैनपुरी से संजय शर्मा की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है