लगातार हो रही बारिश का कहर, मकान ढहने से युवती की मौत, बच्चा घायल
घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य सीधे घटनास्थल पहुंचे

यूपी के इटावा जनपद के जसवंतनगर क्षेत्र में मोहब्बतपुर गांव में बारिश के दौरान एक कच्चे घर के ढह जाने से उसमें 26 वर्षीय विवाहिता युवती की जान चली गई जबकि 13 साल का एक बालक घायल हुआ है जिस के सिर में काफी चोट आई हैं।
जानकारी के अनुसार घटना 4 बजे के आस पास की है जब पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। लोग घरों में बैठे हुए थे तभी विश्वनाथ सिकरवार का कच्चा घर अचानक ढह गया जिससे हुई आवाज से लोग सहम गए। आस पास के लोग दौड़कर आए और छानबीन की तो उसमें पति से अनबन के कारण पिता के पास रह रही 26 साल की शादीशुदा बेटी अंजना सिकरवार जिसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी वह मरणासन्न अवस्था में मिली तथा उसका चचेरा भाई 13 वर्षीय रंजीत जो आगरा में कक्षा छठवीं में पढ़ता है कुछ दिन पहले ही अपने ताऊ के साथ यहां आया था वह भी उसमें दबा हुआ मिला। जैसे तैसे लोगों ने मिट्टी हटाकर दोनों को निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंजना को मृत घोषित कर दिया जबकि 13 साल के बालक रंजीत को मोहल्ले पड़ोस के लोग नगर के प्राइवेट चिकित्सक के यहां लाए थे उसके सिर में काफी चोट होने के कारण दर्जनभर से अधिक टांके लगाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य सीधे घटनास्थल पहुंचे तब तक दोनों घायलों को नगर की ओर अस्पताल लाया जा रहा था। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और संभव मदद का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
इटावा से प्रेम कुमार शाक्य की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है