बारिश के लिए तपस्या, इंद्रदेव को मनाने के लिए तप करने बैठे बाबा, 40 डिग्री सेल्यिस तापमन में बाबा ने जलाई आसपास आग
बाबा ने प्रतिज्ञा की है कि जब तक बारिश नहीं होगी तब तक वह तप से नहीं उठेंगे। बाबा ने अपनी परीक्षा को कठिन करने के लिए अपने आस-पास आग की धूनी भी जला रखी है।


यूपी के कासगंज जनपद से एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर आपको किसी फीचर फिल्म का सीन याद आ सकता है। उत्तर प्रदेश में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। किसान धान की खेती के लिए काले मेघा की बाट देख रहा है। लेकिन जब मेघ नहीं बरसे तो इंद्रदेव को मनाने के लिए और बारिश न होने की वजह से कासगंज के एक बाबा तपस्या पर बैठ गए हैं।
कासगंज के ये बाबा बीते कल सुबह से तप पर बैठ हैं और बाबा ने प्रतिज्ञा की है कि जब तक बारिश नहीं होगी तब तक वह तप से नहीं उठेंगे। बाबा ने अपनी परीक्षा को कठिन करने के लिए अपने आस-पास आग की धूनी भी जला रखी है।
यह खबर कासगंज जनपद के बस्तरमऊ ग्राम पंचायत के देवी नगला की है। जिले में इस समय तकरीबन 40 डिग्री सेलसियस तापमान है और इतने तापमान होने के बावजूद बाबा के पास जल रही आग की धूनी को देखने के लिए आस पास के लोग ये नजारा देखने पहुंच रहे हैं। यह खबर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
कासगंज से विवेक रॉय की खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े