हड़ताल: यूपी में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा ठप, नहीं बहाल हो सकी सर्विस
मौके पर भारी तादाद में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देखकर बलपूर्वक हटाए जाने की आशंका के चलते हड़ताली कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया


यूपी के हरदोई जिले में हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस चालकों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। आज चौथे दिन एंबुलेंस चालकों की हड़ताल जारी है। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने एंबुलेंस चालकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बातचीत बेनतीजा रही। ऐसे में बलपूर्वक हटाए जाने की आशंका के चलते एंबुलेंस चालक अपने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर और गर्दन में फांसी का फंदा डालकर बैठ गए और जबरिया हटाए जाने पर आत्मदाह और आत्महत्या की धमकी देने लगे।एंबुलेंस चालकों की मांग है कि सरकार उन्हें एनएचएम के तहत परमानेंट करे।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज चौथे दिन भी एंबुलेंस चालकों का प्रदर्शन जारी रहा। शाहजहांपुर हाईवे पर चरौली गांव के पास प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस चालक और ईएमटी को समझाने के लिए सेवा प्रदाता कंपनी और प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता की।लेकिन काफी देर से चली यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया। मौके पर भारी तादाद में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देखकर बलपूर्वक हटाए जाने की आशंका के चलते हड़ताली कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया।हड़ताली कर्मचारी अपने हाथों में पेट्रोल से भरी बोतल और अपनी गर्दन में फांसी का फंदा डालकर नारेबाजी करने लगे।एंबुलेंस चालकों के मुताबिक सरकार और सेवा प्रदाता कंपनी उनकी मांगों को पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में वह लोग आत्मदाह और आत्महत्या कर लेंगे।
हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट, नेक्स्ट इंडिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है