यूपी के सोनभद्र के पिपरी अस्पताल एवं आसपास के कई इलाक़ों में बिजली आपूर्ति ठप होने से हड़कंप मचा


यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी नगर के पिपरी अस्पताल एवं आसपास के कई इलाक़ों में बिजली आपूर्ति ठप होने से हड़कंप मच गया। बात तब और गंभीर हो गई जब अस्पताल के अंदर कोल्ड स्टोर में रखी गई कीमती वैक्सीन बिजली ना होने की वजह से प्रभावित होने का संकट नजर आने लगा।
बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर के बाद नेक्स्ट इंडिया टाइम्स के संवाददाता स्वंय मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के बाद आपूर्ति कराने के लिए मदद के लिए जु़ट गए।
इस स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मण्डल अध्यक्ष एवं सभासद अजीत गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ बिजली बहाली के कार्य में जुट गए। बिजली आपूर्ति बहाल करने में सभासद सुरेश चौरसिया, सुनील गिरि, सर्वेश चौरसिया, पिंटू एवं अन्य लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही देर में बिजली की आपूर्ति चालू हो जाएगी।