बीएल संतोष ने यूपी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगाया विराम, 2022 का विधानसभा चुनाव योगी के ही नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा!

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन योगी सरकार से संतुष्ट है। साथ ही रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। आपको बता दें कि 3 दिनों तक राजधानी लखनऊ में रहकर बीएल संतोष ने सरकार और संगठन की नब्ज टटोली थी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और पार्टी के लोगों से बात की थी। बीएल संतोष ने मीटिंग के आखिरी दौर में ट्वीट कर योगी सरकार की तारीफ भी की थी।

अब जब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंप दी है तब सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा। साथ ही जो अटकलें लागई जा रही थी कि संगठन और सरकार में बड़े बदलाव हो सकते हैं उस पर भी विराम लग गया है। बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष की कल रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात भी की थी।

बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश में शीर्ष नेताओं से मौजूदा राजनीति स्थिति पर मंथन किया था। कुछ दिन पहले संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच भी इस विषय पर मंथन हो चुका है। बीएल संतोष की रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि योगी सरकार के खिलाफ कोई असंतोष अब यूपी में नहीं है।

Related Articles

Back to top button