प्रतापगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन और दबिश के दबाव में शराब माफिया गुड्डू सिंह ने किया आत्मसमर्पण

यूपी की प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जनपद पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान और दबिश के दबाव में इलाके के कुख्यात बदमाश और एक लाख के इनामी शराब माफिया गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। गुड्डू सिंह पर कई मामले दर्ज थे।

इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेंज प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र हथिगवां के नौबस्ता में गुड्डू सिहं उर्फ संजय सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बलीपुर थाना हथिगवां के गोशाला/फार्म हाउस से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलाये गये सर्च अभियान में करोड़ों रुपयों की अवैध शराब व शराब बनाने उपकरण बरामद किये गये थे।

(आरोपी  गुड्डू सिंह)

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थाना हथिगवां व थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी और अवैध-रूप से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी विधिक कार्रवाई की जा रही थी। साथ ही अवैध शराब के कारोबार के मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button