कांग्रेस नेता सदस्य संजय सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ की सरोजनीनगर में कोरोना होम आइसोलेशन दवा किट का वितरण किया

भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेरणा से और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 6 जून को लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा के पिपरसंड ग्राम सभा में कोरोना होम आइसोलेशन दवा किट का वितरण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य संजय सिंह और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। जिसे डॉक्टरों के परामर्श पर ही लेना है।

दवा वितरण कार्यक्रम में लुकमान सिद्धकी शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव शब्बीर हाशमी, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्पित सिंह चौहान, जिला युवक कांग्रेस लखनऊ के अध्यक्ष आदिल गौरी, अंबेडकर मौर्य, सौरव सिंह जग्गा, हेमेंद्र प्रताप सिंह, विजय विश्वकर्मा, उमेश सिंह, धीरेंद्र दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।
लखनऊ से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट नेक्स इंडिया टाइम्स न्यूज़