अश्लील वेब सीरीज ‘वर्जिन भास्कर’ में लोकमाता आहिल्याबाई होल्कर के अपमान को लेकर अब यूपी वालों का फूटा गुस्सा

एकता कपूर द्वारा निर्मित एक वेब सीरीज इन दिनों विवाद का विषय बनी हुई है। अपने एक नई वेब सीरीज में एकता कपूर पर भारतीय इतिहास की नायिका अहिल्याबाई होल्कर को अपमानित करने का आरोप लगा है। मुरादाबाद में अखिल भारतीय पाल महासभा से जुड़े लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एकता कपूर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल लोगों की नाराजगी ‘वर्जिन भास्कर’ (Virgin Bhasskar) नाम की वेब सीरीज में अहिल्याबाई होल्कर के नाम का गलत इस्तेमाल किए जाने को लेकर है। इस सीरीज का निर्माण एकता कपूर के ‘ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स’ ने किया है।


OTT APP ‘ZEE5’ पर यौन संबंधों पर आधारित एक वेब-सीरीज में ‘अहिल्यादेवी बालिका छात्रावास’ के नाम से एक ऐसे छात्रावास को दिखाया गया है, जहाँ सेक्स स्कैंडल होते हैं। लोगों को आपत्ति है कि इस तरह की फिल्मों में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर के नाम का उल्लेख उनके प्रति दुर्भावना को दर्शाता है।
दअरसल कोरोनाकाल के पिछले लगभग छह महीने में वेवसीरीज की शुरुआत हुई है, इसी कड़ी में मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से जुड़ी वेव सीरीज बनाते ही वो विवादों में आ गई है, जिसका विरोध करने के लिए आज अखिल भारतीय पाल महासभा से जुड़े लोग मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुँच गए, और एकता कपूर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, पाल महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमारी पाल ने एकता कपूर पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उनके द्वारा बनाई गई वेव सीरीज में अश्लीलता परोसी गई है, जिससे माता अहिल्या बाई होल्कर की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, वो देश और प्रदेश की सरकारों से मांग करती है कि उस वेव सीरीज पर तुरंत रोक लगाई जाए और एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए”