लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, खबर पढ़ने के बाद ही घर से निकलें

राजधानी लखनऊ में इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद के इतंजाम किए गए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 28 जून यानी सोमवार की सुबह लखनऊ में होंगे।  राष्ट्रपति सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे। सबसे पहले प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से राष्ट्रपति लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगें। फिर राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गवर्नर हाउस जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति का काफिला लखनऊ के चारबाग- हजरतगंज होता हुआ राजभवन पहुंचेगा।

राजधानी लखनऊ में इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद के इतंजाम किए गए हैं। राजधानी में जगह-जगह पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग/पूछताछ जारी है। शहर में सड़कों पर कई जगह रूट डाइवर्जन कर दिया गया है। कल लखनऊ में कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

छोटे वाहनो का डायवर्जन व्यवस्थाः-

1-चारबाग रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बांए होकर अपने गन्तव्य को आ जा सकेगा।

2-चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केन्द्र (स्कूटर स्टैण्ड) तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

3-चारबाग रेलेव स्टेशन टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होकर अपने गन्तप्व्य को जा सकेगा।

4-चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात छोटी लाइन तिराहा, नत्था होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5-बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

6-डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(2)-भारी/बडे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था:-

1-आलमबाग, मवैया, नत्था, चारबाग लाटूश रोड तिराहे से वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) रविन्द्रालय तिराहे से केकेसी तिराहे की ओर नही जा सकेगी बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा या मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2-हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राणाप्रताप चौराहे से केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह राणाप्रताप चैराहे से बांसमण्डी चौराहा, चारबाग लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

3-कुॅवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग तिराहे एवं करियप्पा, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन की ओर वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) नही जा सकेगे बल्कि यह फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

4-करियप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) छप्पन चौराहा, कुॅवर जगदीश चैराहे की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

5-अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, कैण्ट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से शहीद पथ होते हुये उतरेठिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

6-बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

7-हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

8-गाॅधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

9-पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामुलक चौराहा, गाॅधी सेतु(1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

10-कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) न्यू हाईकोर्ट मोड़ (सर्विस रोड) की ओर नही जा सकेगे बल्कि सुषमा हास्पिटल, पाॅलीटेक्निक चौराहा या विजयीपुर अण्डरपास, शहीदपथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

दिनांक-29.06.2021 को समय प्रातः 09.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक छोटे/बड़े वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत् रहेगी-

छोटे वाहनो का डायवर्जन व्यवस्थाः-

1-बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2-डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3-हजरतगंज चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, लोकभवन, राॅयल होटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेफेयर तिराहा या पार्क रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

4-रॉयल होटल चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेाग, बल्कि यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री, लालबत्ती चौराहा या हुसैनगंज होकर अपेन गन्तव्य को जा सकेगा।

5-लालबाग सुपर मार्केट चौराहे से सामान्य यातायात लोकभवन गेट नं0-07, 08, राॅयल होटल चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात लालबाग चौराहा या डाॅक्टर सूजा रोड, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

6-अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

भारी/बडे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था:-

1-कुंवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से करियप्पा, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, राजभवन, कटाईपुल, अहिमामऊ की ओर वाहन(रोडवेज/सिटी बसें) नही जा सकेगे बल्कि यह केकेसी, हुसैनगंज, हजरतगंज, सिकन्दरबाग या  बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

2-अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, शहीद पथ होते हुये अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह अहिमामऊ चौराहे से दाहिने शहीद पथ पर चढ़कर गोमतीनगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3-बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

4-हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5-गाॅधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह दैनिक जागरण, सिकन्दरबाग चौराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

6-केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से रोडवेज सिटी बसें हुसैनगंज, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसें लोको चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से बांए कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

7-पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चैराहा, समतामुलक चौराहा, गाॅधी सेतु(1090) चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, सिकन्दरबाग चैराहा, चिरैयाझील, कैसरबाग, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

8-कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह सुषमा हास्पिटल, पाॅलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

9-कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड़, बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

10-शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

11-बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहा) से  मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

12-रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगें बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

13-सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया  होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

इसके साथ ही वीवीआईपी दौरे की वजह से आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन/ठेले-खुमचे आदि नही रहेगें।

कानपुर की घटना से सबक, लखनऊ पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के दौरान एक एम्बुलेंस के जाम में फंसने की वजह से महिला की मौत हो गई थी। इस घटना से सबक लेते हुए लखनऊ पुलिस ने राष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि वीवीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान कोई एंबुलेंस जाम में ना फंसे तो संबंधित व्यक्ति 6389304141, 6389304242, और 9454405155 पर कॉल कर अपनी स्थिति बता सकता है। जिसके बाद उसके लिए तत्काल रास्ता खाली कराया जाएगा, या अन्य विकल्प तैयार किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े

नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े

Related Articles

Back to top button