सोनभद्र: आगामी त्योहार के लिए प्रशासन की बड़ी तैयारी, भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

उप-जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीनेशन करवा लें और सुरक्षित रहें

आगामी सावन एवं बकरीद पर्व को देखते हुए आज यूपी के सोनभद्र जिले के उप-जिलाधिकारी दूधी पिपरी रमेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में आगामी पर्व के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए एवं जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार धारा 144 निषेधाज्ञा लागू है और इसको ध्यान रखते हुए ही पर्व को मनाएं। पर्व के अवसर पर साफ सफाई पर विशेष रुप से ध्यान देना होगा। दोनों नगर पंचायत अपने-अपने परिक्षेत्र के मस्जिद एवं मदरसों में तथा मंदिरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।

उप-जिलाधिकारी ने बताया कि कहीं भी चार व्यक्तियों स ज्यादा एक साथ खड़े ना हो पाएं। उप-जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीनेशन करवा लें और सुरक्षित रहें। क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों से निवेदन किया है कि बकरीद पर्व कुर्बानी का पर्व है। मुस्लिम धर्म के लोग कुर्बानी के समय शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का ध्यान रखते हुए कुर्बानी करेंगे। इंस्पेक्टर पिपरी अंजनी कुमार राय ने भी अनुरोध किया है कि मस्जिदों में एवं मदरसों में अधिकतम 50 लोग तक नमाज पढ़ सकते हैं। मंदिरों में श्रावण मास में विशेष ध्यान रखना होगा। एक साथ भीड़ न इकट्ठा हो, कांवड़ यात्रा करने वाले भी सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे। नगर पंचायत पिपरी के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व हमारे नगर में शांति सद्भाव के साथ मनाया जाता है। रेणुकूट नगर पंचायत की अध्यक्षा निशा सिंह ने उप जिलाधिकारी दूधी पिपरी से अनुरोध किया कि इन दिनों रेणुकूट परी क्षेत्र में बहुत ज्यादा बिजली कट रही है और इस समस्या का निदान किया जाए।  

सोनभद्र से मनोज राणा की रिपोर्ट, नेक्स्ट इंडिया टाइम्स

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

खबरों के लिए हमसे संपर्क करें- +91-9044323219, +91-522-3568889

विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com

Related Articles

Back to top button