बड़ी उपलब्धि: दिल्ली में सम्मानित होगी औरैया की बेटी नेहा कुशवाहा, मिलेगा नेशनल यूथ अवार्ड
नेहा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्वजों की याद में पौधरोपण के तहत 2588 पौधे रोहित और दान किए हैं।


पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार औरैया की बेटी को सम्मानित करने जा रही है। जिले की दिबियापुर निवासी नेहा कुशवाहा को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय सम्मानित करेगा। यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभर के चयनित 22 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। सूची में जनपद की पर्यावरण प्रेमी नेहा कुशवाहा को भी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिलेगा। जिसके अंतर्गत एक प्रमाण पत्र, एक मेडल और ₹50000/- की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए नेहा कुशवाहा ने बताया कि “पिछले 6 वर्ष में पर्यावरण संरक्षण के लिए हमने अपनी मुहिम पूर्वजों की याद में पौधरोपण के तहत 2588 पौधे रोहित और दान किए हैं। यह कार्य तो मेरा प्रतीकात्मक है लेकिन हमारे इस कार्य से हजारों लोग जागरूक हुए हैं और उन्होंने भी विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करना शुरू किया है। मैं औरैया रत्न अवार्ड हेतु चयनित नहीं हो सकी लेकिन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त ईमेल से मैं बहुत खुश हूं। मुझे मिलने वाला यह पुरस्कार देश की बेटियों में कुछ नया करने की उम्मीद और प्राप्त धनराशि हमारे अभियान को गति देने में सहायक होगी।”

नेहा को इस पौधरोपण अभियान के लिए प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक एवं सहयोगी विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार का कहना है कि “7 मार्च 2015 से शुरू की गई इस छोटी सी मुहिम ने आज एक अभियान का रूप ले लिया है । हम आजीवन संकल्प के साथ पौधे रोपित और दान करके लोगों को जागरूक करते रहेंगे।”

नेहा को मिलने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की सूचना से स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत पिता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा काफी खुश और उत्साहित दिखे। उनका कहना है कि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन, अच्छा माहौल और उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

नेहा की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान शिवनाथ गुप्ता, गणित शिक्षक विपुल कुमार, हिंदी प्रवक्ता दीप नारायण, विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह, गांधी कॉलेज एरवाकटरा के शिवराज सिंह राजपूत व प्रेमचंद्र , ब्लेस इंडिया के निदेशक अशोक शाक्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघव मिश्रा एवं पूर्व प्रधानाचार्य नवीन अवस्थी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है