जनता से परिचय कराने के लिए शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा: एसपी बघेल
मंत्री बघेल ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गैस और तेल पर सब्सिडी देकर महंगाई को कम कर सकती है।


सरकार कोरोना को लेकर लगातार एडवायजरी जारी कर रही है, लेकिन नेताओं पर इसका असर नहीं हो रहा है। भाजपा जन आर्शीवाद यात्रा के साथ धौलपुर जिले में देर शाम को पहुंचे केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल का चम्बल बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर भाजपाइयों ने बैंडबाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के दौरान मंत्री बघेल और भाजपाइयों ने कोरोना गाइडलाइन की जम कर धज्जियां उड़ाई। स्वागत के दौरान मंत्री बघेल के साथ साथ अन्य नेताओ के मुंह पर मास्क नहीं दिखे और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंस की पालन किया। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री बघेल और अन्य भाजपा नेताओं को कोरोना की तीसरी लहर का बिल्कुल भी डर का नहीं दिखा हैं।
विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। उसी के मुताबिक लोकसभा एवं राज्यसभा की परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराया जाता है। सत्र के पहले दिन जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित मंत्रियों का परिचय कराया तो विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिचय वाले दिन सभी विपक्षी दलों ने संसद को नहीं चलने दिया। कांग्रेस समेत अन्य दलों ने संसद की गरिमा को खत्म कर दिया। मीडिया द्वारा तेल और रसोई गैस के बढ़े दामों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तेल और रसोई गैस के बारे में पूरे देश में हमसे पूछा जाता है। महंगाई की बात को मंत्री ने स्वीकार भी किया। लेकिन पलटवार करते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमतें केंद्र सरकार के हाथ का मसला नहीं है। तेल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तय होती है। इसी प्रकार गेहूं, बाजरा,मक्का, दलहन, तिलहन आदि फसलों की एमएसपी एक साल तक निर्धारित रहती है। लेकिन पेट्रोल और डीजल की रेट निर्धारित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
मंत्री बघेल ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गैस और तेल पर सब्सिडी देकर महंगाई को कम कर सकती है। मुझे जन आशीर्वाद यात्रा का दायित्व सौंपा गया है। इसी के तहत मध्य प्रदेश राजस्थान,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जन आशीर्वाद यात्रा का संदेश दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सम्मान को लेकर विशेष गंभीर हैं। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में वित्त मंत्री,विदेश मंत्री,शिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री महिलाओं को बनाया है। उसके अलावा अल्पसंख्यक समाज के पांच मंत्री व आदिवासी समाज से भी मंत्री बनाये गए है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ.मनोज राजोरिया सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
धौलपुर से राकेश गोस्वामी की रिपोर्ट
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है