ईद के त्यौहार पर कुर्बानी के लिए, रेगिस्तान के जहाज (ऊंट) से भरा ट्रक और दो पशु तस्करो को पुलिस ने पकड़ा

रेगिस्तान (ऊंट) के जहाज से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, ट्रक में भरे थे ठूंस ठूंस कर 14 ऊंट। ईद के त्यौहार पर कुर्बानी के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे ऊंट और दो पशु तस्करो को पुलिस ने पकड़ा।
धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी ने NH-11B पर कार्रवाई करते हुए ऊंटो से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक के अंदर से 14 ऊंट बरामद किए हैं। पशु तस्कर ट्रक में ऊंटों को भरकर भीलवाड़ा से उत्तर प्रदेश आगरा की तरफ जा रहे थे। ईद के त्यौहार पर इन सभी ऊंटों की कुर्बानी दी जानी थी। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 14 पशुओं की जान को बचा लिया। पुलिस ने मौके से दो पशु तस्करो को भी गिरफ्तार किया हैं।
हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी होतम सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि NH-11 बी पर एक ट्रक त्रिपाल से ढका हुआ आ रहा है। जिसके अंदर ठूंस ठूंस कर ऊंट भरे हुए हैं। कंट्रोल रूम की सूचना पर अवरोधक लगाकर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने जिले के बाड़ी की तरफ से आ रहे ट्रक को रोक लिया। ट्रक गाड़ी की तिरपाल को हटाकर देखा तो 14 ऊंट ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे।
मौके से पुलिस ने पशु तस्कर 21 वर्षीय सलमान पुत्र यूसुफ निवासी काजीपुरा, जिला बागपथ, उत्तर प्रदेश और 24 वर्षीय बरकत पुत्र जुम्मा कैतीपुरा जिला, बागपथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भीलवाड़ा जिले से ऊंटों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ जा रहे थे। इन सभी ऊंटों की ईद के त्यौहार पर कुर्बानी होनी थी। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 14 ऊंटो की जान को बचा लिया। दोनों पशु तस्करो को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान के दौरान पशु तस्करी के बड़े मामलों के खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने ऊंटों एवं गाड़ी को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता- राकेश गोस्वामी, धौलपुर, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है