बैलगाड़ी पर मछलियां ले जाते गांववालों की यह फोटो वायरल हो रही है।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बाढ़ आई हुई है। इलाका जलमग्न है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में चारों तरफ बाढ़ का पानी ही देखने को मिल रहा है। इस बीच दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले का तारलागुड़ा इलाका भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले के तारलागुड़ा इलाके से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। दरअसल  इलाके में बाढ़ के पानी के साथ छोटी-बड़ी मछलियां भी खेतों में आ गई हैं। ग्रामीण इन मछलियां को पकड़ कर बैलगाड़ी से घर ले जा रहे हैं। 

बैलगाड़ी पर मछलियां पकड़ कर घर ले जा रहे ग्रामीणों की यह फोटो ट्विटर पर मनीष गुप्ता के ट्विटर हैंडल @BastarManish एकाउंट से ट्वीट की गई है। मनीष गुप्ता के ट्विटर प्रोफाइल से पता चला है कि वो जगदलपुर में राजस्थान पत्रिका के रेसिडेंट एडीटर हैं। उनके एकाउंट से मछलियां ले जाती फोटो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से फोटो को शेयर कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button