बिहार चुनाव में तेजस्वी ने बनाया कीर्तिमान, 24 घंटे में की 19 रैलियां, लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ा

इस समय पूरे देश में इंडियन प्रीमियर लीग (I.P.L) का खुमार छाया हुआ है। आईपीएल में एक से एक ताबड़तोड़ रिकोर्ड बन रहे है और पुराने रिकॉर्ड टूच रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly election-2020) में भी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बन रहे हैं। बिहार विधान सभा के इस चुनावी अभियान में महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के मुख्य दावेदार तेजस्वी यादव(RJD leader Tejashwi Yadav) ने भी एक रिकॉर्ड बना डाला है। शनिवार को तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव का हेलीकॉप्टर से चुनावी सभाएं करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक दिन में 16 रैलियों में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब तेजस्वी यादव ने एक दिन में 19 रैलियों में भाग लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बिहार विधान सभा के इस चुनावी अभियान में महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के मुख्य दावेदार तेजस्वी यादव अनौखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार करते हुए हेलीकॉप्टर पर चढ़ने-उतरने से लेकर दौड़ने और दिनभर की चुनावी सभाएं करने की उनकी खूबी देखने लायक है।चॉपर से चुनावी सभाओं में हिस्सा लेने के मामले में तेजस्वी नंबर वन पर हैं। तेजस्वी यादव एक दिन में चॉपर से 14 से 16 सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button