‘‘सांसद राजोरिया ने किया जिला चिकित्सालय धौलपुर का निरीक्षण’’

करौली- धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया एवं धौलपुर विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाहा ने आज दिनांक 01.06.2021 (मंगलवार) को धौलपुर जिले के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

आज के दौरे के दौरान जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी धौलपुर, तहसीलदार धौलपुर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल धौलपुर एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। इस निरीक्षण में कोविड-19 की आगामी संभावनाओं को देखते हुए मातृ एवं शिशु ईकाई के समीप निर्मित नवीन वार्डों का निरीक्षण किया। इसके साथ उन्होने कोविड वार्ड, कोविड आई.सी.यू., वैक्सीनेशन आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें वहां भर्ती मरीजों से उन्हे मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं उनके हालचाल जाने।
.jpeg)
इसके पश्चात् डा. राजोरिया ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भविष्य की तैयारियों के बारे में चर्चा की।
इस सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान डा. मनोज राजोरिया एवं धौलपुर विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाहा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार वर्मा, जिला महामंत्री एवं पूर्व विधायक बसेडी श्री सुखराम कोली, जिला महामंत्री श्री सत्येन्द्र पाराषर, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, श्री कमल पहाडिया, आई.टी. प्रभारी हरेन्द्र राव, आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।