‘‘विधानसभा क्षेत्र राजाखेडा के दौरे पर रहे सांसद डा. मनोज राजोरिया’’, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा।

‘‘विधानसभा क्षेत्र राजाखेडा के दौरे पर रहे सांसद डा. मनोज राजोरिया’’

करौली- धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया दिनांक 31.05.2021 (सोमवार) को धौलपुर जिले के राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां, मरैना एवं राजाखेडा का निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान उन्होने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां का निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार धौलपुर, अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। इस निरीक्षण में सांसद राजोरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां के मुख्य भवन के साथ-साथ डाईट भवन में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर का भी निरीक्षण किया।

इसके उपरांत सांसद डा. राजोरिया ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ समय पूर्व क्रमोन्नत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरैना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद राजोरिया ने कोविड वार्ड, लैब, मेडिकल स्टोर, वैक्सीनेशन कक्ष, लेबर रूम इत्यादि का निरीक्षण किया।

उन्होनें मरीजों के हालचाल जानें तथा उन्हे मिल रही चिकित्सा सुविधा के संबंध में भी उनसे पूछा। निरीक्षण के दौरान गन्दगी के संबंध में प्रभारी चिकित्सक को स्पष्ट निर्देश दिये एवं आगे से इस संबंध में लापरवाही न बरतने को कहा।

निरीक्षण उपरांत डा. राजोरिया ने तहसीलदार राजाखेडा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सी.एच.सी. मरैना से कोविड-19 के संबंध सर्वे एवं प्राथमिक मरीजों को घर पर ही दवाई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं नवीन सामुदायिक भवन हेतु उचित भूमि के संबंध में चर्चा की।

इसके बाद डा. राजोरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेडा का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेडा के निरीक्षण में सांसद डा. मनोज राजोरिया ने ओ.पी.डी. इनडोर. ऑपरेशन थियेटर, वैक्सीनेशन कक्ष, जांच लैब, कोविड वार्ड एवं आई.सी.यू. आदि का निरीक्षण किया। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किये गये कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेडा के निरीक्षण उपरांत डा. राजोरिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेडा में कोविड-19 को देखते हुए व्यवस्थाऐं एवं उपलब्ध संसाधन अपेक्षाकृत उचित हैं। परन्तु राजाखेडा उपखण्ड धौलपुर जिला चिकित्सालय से दूरी पर स्थित है और अन्य उपखण्डों की तुलना में अपेक्षाकृत चिकित्सा संसाधन कम होने के कारण यहां के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं हेतु परेशानी उठानी पडती है। आवश्यकताओं को देखते  हुए राजाखेडा उपखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत किया जाना उचित होगा।

इस सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान डा. मनोज राजोरिया ने साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार वर्मा, मण्डल महामंत्री श्री सत्येन्द्र पाराषर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री पोषवाल, मण्डल अध्यक्ष मनियां श्री नेमीचन्द कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष मरैना राम किशोर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजाखेडा श्री मधुसूदन शर्मा, नाहिला मण्डल अध्यक्ष कुमर सिंह, मण्डल महामंत्री राजाखेडा, श्री अशर्फी सिंह नाहिला मण्डल महामंत्री, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान पार्षद, श्री मोहन प्रकाश, श्री महेन्द्र पहाडिया, श्री गौरी शंकर उपाध्याय, श्री शिव शंकर परिहार, श्री धर्मेन्द्र चौरसिया आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

इसके उपरांत डा. मनोज राजोरिया राजाखेडा के बरसाला गांव गये एवं कुछ दिवस आगजनी में भैंसों के जलने के मरने से पीडित परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी एवं उपखण्ड अधिकारी राजाखेडा को पीडित परिवार को मुआवजे की राशि जल्द से जल्द दिलवाने के निर्देश दिये।

सांसद डा. मनोज राजोरिया कल दिनांक 01.06.2021 को धौलपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

संवाददाता- राकेश गोस्वामी, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स, धौलपुर, राजस्थान

Related Articles

Back to top button