कोरोना से लड़ने के लिए अलवर की संस्था आई आगे, जरूरतमंदों की कर रही है मदद

देशभर में कोरोना से बचने के अनगिनत प्रयास हो रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना-ब्लेक फंगस जैसी बीमारियों का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में इन विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करने की कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में विप्र परशुराम शक्ति संगठन अपने मानवीय धर्म को निभाने का प्रयास कर रही है।

पीड़ितों को हॉस्पिटल सम्बंधित मदद करना, जरूरतमंद तक ऑक्सीजन पहुँचाना,असहाय को आर्थिक रूप से मदद करना, मास्क वितरण जैसे अनेक कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए विप्र परशुराम शक्ति ने अपने सहयोग के हाथ को और आगे बढ़ाते हुए अलवर ज़िले से विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान का आगाज़ किया है।
प्रान्त महामंत्री एवं किशनगढ़बास नगरपालिका वाइस चेयरमैन साक्षी वशिष्ठ ने बताया कि विप्र परशुराम शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ की प्रेरणा एवं उनके निर्देशानुसार प्रान्त प्रवक्ता शिवानी शर्मा व जिले के विभिन्न मंडल अध्यक्षों में किशनगढ़बास से सीमा शर्मा,कोटकासिम से मीना शर्मा,हरसौली से कांता जोशी एवं खैरथल से रेखा शर्मा आदि के सहयोग से इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि किशनगढ़बास में वशिष्ठ मार्केट के पी जी कॉलेज से “विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान” का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि थानाधिकारी गौरव प्रधान,अति विशिष्ठ अतिथि राज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य वंदना व्यास,विशिष्ठ अतिथि उमेशकान्त वशिष्ठ एवं विनय व्यास आदि ने भोजन वितरण की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाजसेवी आशीष शर्मा ने बताया कि विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान के तहत अलवर जिले के सभी मंडलों में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों तक भोजन पैकेट के रूप में तैयार करके अलग अलग टीम बना कर वितरित किया जाएगा।अभियान का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं भगवान परशुराम जी के जयकारों के साथ किया गया।मुख्य अतिथि गौरव प्रधान ने विप्र परशुराम शक्ति की इस सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के प्रयास तो जारी है लेकिन फिर भी बिगड़ते हुए हालात में संसाधनों की कमी लगातार हो रही है ऐसे में विप्र परशुराम शक्ति जैसी समाजसेवी संस्थाओं का मानवता के पक्ष में इस तरह आगे आकर सहयोग करना वाकई प्रशंसनीय है।विशिष्ठ अतिथि वंदना व्यास ने कहा कि सेवा ही मानव धर्म है और इस धर्म को विप्र परशुराम शक्ति टीम के अलवर वासियों ने पूर्णतया निभाने का बखूबी प्रयास किया है।इस अवसर पर
कोटकासिम से चतुर्भुज शर्मा,अरुण मुग्दल,पंडित चमन भारद्वाज,प्रसून तिवाड़ी,विकाश शर्मा,धीरज भारद्वाज, विवेक तिवाड़ी,हर्ष शर्मा,ओजस शर्मा, अनुराग शर्मा मिंटू शर्मा ने भोजन भोजन पैक करने एवं उनको विभिन्न स्थानों पर वितरण करने में सहयोग प्रदान किया।