ये रहा वीरेंद्र सहवाग का मोबाइल नंबर, भारतीय टीम के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज से बात करनी है तो इस नंबर पर करें कॉल
कुछ देर पहले वीरू ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि 'मेरा फोन शॉवर में गिर गया है और जब तक वो ठीक नहीं होता आप मुझसे इस नंबर पर बात कर सकते हैं।


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं मगर अपने ट्वीट की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं। समय-समय पर वह अपने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट करते हैं। कुछ देर पहले वीरू ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस हैरान रह गए। अपने एक नए पोस्ट में सहवाग ने बताया कि ‘मेरा फोन शॉवर में गिर गया है और जब तक वो ठीक नहीं होता आप मुझसे 9112083319 पर बात कर सकते हैं।’ फैंस सहवाग का ये ट्वीट देखकर इसलिए चौंक गए। उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
इतना ही नहीं कई फैंस सहवाग के फोन नंबर को डीकोड भी कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि सहवाग के इस नंबर में उनकी कुछ यादगार पारियों का स्कोर दर्ज है। फोन नंबर के आखिर में 319 संख्या है जो कि टेस्ट क्रिकेट में सहवाग का बेस्ट स्कोर है। वहीं फोन नंबर के बीच में 83 अंक भी है, ये स्कोर सहवाग ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया था।
सहवाग द्वारा अपना नंबर सोशल मीडिया में शेयर किया जाना फैन्सभ के समझ के परे है। कुछ फैन्स का मानना है कि सहवाग ने किसी मार्केटिंग स्ट्रे टर्जी के तहत ऐसा किया है। कोई इसको एकाउंट हैक होने से जोड़ रहा है।
खैर सही मामला जो भी फिलहाल सहवाग का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि लोगों को यकीन है कि सहवाग ही इस ट्वीट के रहस्य का जल्द ही खुलासा करेंगे। देखने वाली बात ये है कि सहवाग ने पोस्ट फेसबुक के साथ साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है, इसलिए ऐसी कम आशंका है कि उनका अकाउंट हैक हुआ होगा।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है