हरलीन देओल का ये कैच नहीं ‘सुपर कैच’ है, जिसने भी देखा वह दंग रह गया!
भारतीय टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन के पास लपककर ऐसा कैच पक़ड़ा जिसने सबको दीवाना बना दिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भारतीय टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने इस मैच में बाउंड्री लाइन के पास एक ऐसा कैच पकड़ा जो ऐतिहासिक है। हरलीन देओल के इस शानदार कैच की चारो तरफ तरीफ तारीफ हो रही है।

भारतीय टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन के पास लपककर ऐसा कैच पक़ड़ा जिसने सबको दीवाना बना दिया है।
ये कैच तब देखने को मिला जब इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इंगलैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स भारतीय गेंदबाज शिखा पांडे की गेंद पर शानदार शॉट लगाया। जैसे की गेंद बल्ले से निकली एक पल के लिए लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन
इस दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहीं हरलीन देओल ने यह करिश्मा कर दिखाया। इस कैच की शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।
बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहीं हरलीन देओल ने कैच पकड़ते समय हवा में छलांग लगाई और गोता लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। सीमा रेखा उनके बेहद ही करीब थी बावजूद इसके हरलीन ने गेंद को हवा में बाउंड्री के अंदर की ओर उछाला और खुद बाउंड्री के बाहर कूद गईं।
हरलीन देओल के इस शानदार कैच को देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस कैच को साल का सबसे बेहतरीन कैच बताया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी हरलीन देओल के इस कैच की तारीफ की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े