BCCI की अहम बैठक आज, आईपीएल और खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप को लेकर होंगे अहम फैसले!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद् की आज ऑनलाइन बैठक होगी। बैठक में फ्यूचर टूर प्रोग्राम, नेशनल क्रिकेट एकेडमी और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा होगी। बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का प्रारूप तैयार किया जाएगा। बैठक में घरेलू क्रिकेट सत्र पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कटौती किए जाने की संभावना है।

आईपीएल के लिए विंडो तलाशना पर अहम बातचीत होगी
आईपीएल का मौजूदा सीजन इस वर्ष 29 मार्च से होना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने पहले ही इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। बोर्ड अब सितंबर से नवंबर तक आईपीएल कराने की संभावना तलाश रहा है। बैठक का यही मुद्दा अहम है। वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है। बैठक का एक अन्य मुख्य मुद्दा ड्रेस स्पॉन्सर कॉन्ट्रैक्ट भी रहेगा, क्योंकि नाइकी के साथ करार खत्म हो गया है। इसके साथ ही सीईओ के पद पर राहुल जौहरी के विकल्प पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासनिक गड़बड़ी, बीसीसीआई में नए स्टाफ की भर्ती, आईपीएल और बीसीसीआई का चाइनीज कंपनियों से करार का मुद्दा और घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल भी लंबित है जिसपर बातचीत होगी।