नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर अमिताभ बच्चन ने दी खास अंदाज में बधाई, Tweet जमकर वायरल…
अमिताभ बच्चन ने नीरज चोपड़ा को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय Olympic Team ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया'

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। टोक्यो में नीरज की इस कामयाबी पर पूरा देश उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है। कल उनकी वतन वापसी पर कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। नीरज की इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने तरीके से जश्न मना रहे है। कई बॉलीवुड कलाकारों ने नीरज को बधाई दी। अब बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का नीरज को बधाई देते हुए ऐसा ट्वीट सामने आया है जिसमें बिग-बी ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। बिग-बी का यह ट्वीट समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन ने नीरज चोपड़ा को लेकर जो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘T 3993 – एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय Olympic Team ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया’। इस ट्वीट के साथ बिग-बी ने एनिमेटिड वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें नीरज जेवलिन थ्रो करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग-बी के इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपने प्रतियोगियों को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com