अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी पर फैन्स कर रहे विराट कोहली को ट्रोल, पढ़िए क्या क्या कहा जा रहा है?

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच आजिंक्य रहाणे की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज भी कर रहे हैं। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर उसके ही गढ़ मेलबर्न में दबाव बना दिया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली के भारत वापस आने की वजह से इंडिया की टीम इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है। रहाणे ने अपनी बेहतरीन और सूझबूझ कप्तानी और फिर बॉलरों के सही प्रयोग करने के कारण टीम को अब तक मजबूत स्थिति में ला दिया है। टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर किक्रेट प्रशंसक भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर आजिंक्य रहाणे की तारीफ कर रहे हैं और विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।