सपा विधायक राकेश सिंह ने BJP प्रत्याशी के पति को थाने में पीटा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की खुलेआम गुंडई का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। आपको बता दें कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने के अंदर भाजपा के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन सपा विधायक नहीं रुके। मौके पर जमकर गाली-गलौच भी हुई। बता दें कि यह मामला अमेठी स्थित कोतवाली गौरीगंज का है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वालों के सामने ही राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। मामला गौरीगंज थाने का है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दीपक सिंह को विधायक के चंगुल से छुड़ाया।

वीडियो सामने आने के बाद से सपा विधायक को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। बताया जा रहा है कि चुनावी खुन्नस की वजह से दोनों में विवाद हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि अखिलेश यादव अपने इस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। घटना के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गौरीगंज थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जाहिर करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह को गुंडा बता दिया। उन्होंने कहा कि इससे (राकेश प्रताप सिंह से) बड़ा गुंडा कौन है? जो थाने के अंदर गुंडई कर रहा है। उसकी गुंडई योगी के शासन में नहीं चलेगी। पुलिस अधिकारी से उन्होंने अपील की कि राकेश प्रताप सिंह को उचित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजना चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #sp #mla #candidate #police

Related Articles

Back to top button