मुलायम की सामाजिक सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा- जवाद

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मजलिसे उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौलाना ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे अखिलेश यादव को पत्र लिखकर दुख जताया तथा मुलायम सिंह की राजनीतिक और सामाजिक सेवाओं को याद किया।

लखनऊ (आरएनएस )
मौलाना ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हिंदुस्तान के महत्वपूर्ण राजनीतिक नेताओं में शुमार होते थे। उन्होंने हमेशा पिछड़े वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी तथा देश के लोगों की सेवा करना अपना राजनीतिक कर्तव्य बना लिया। मौलाना ने कहा कि उन्होंने मुसलमानों के लिए कई अहम काम किये जिनका ज़िक्र हमेशा होता रहेगा। कहा कि मुलायम सिंह यादव से मेरे अच्छे सम्बंध थे। मैं ख़ुद इस बात का गवाह हूँ कि वो उलेमा के साथ बहुत ही अच्छे अख़लाक़ से पेश आते थे। ऐसा अख़लाक़ कम ही राजनेताओं का देखा है। उन्होंने हमारी क़ौमी तहरीकों के एहतेराम में वक़्फ़ सज्जादिया कॉलोनी की कई बीघा ज़मीन को अवैध कब्ज़े से आज़ाद कराने में पूरा सहयोग दिया। इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद भी उन्हीं के शासनकाल में ख़ाली कराया गया और पहली मजलिस उस वक़्त मैंने ही उस इमामबाड़े में पढ़ी थी। हमारी मांग के बाद ही उन्होंने 13 रजब को हज़रत अली (अ.स) के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में क़ौमी अवकाश की घोषणा की। जुमातुल विदा की छुट्टी भी हम से मशवरा करने के बाद की गयी लेकिन कुछ लोगों ने उसे अपनी तरफ मंसूब कर लिया। खैर ये अलग मसला है लेकिन ये भी उनका एक अहम फैसला था। इसके अलावा उनके बहुत से ख़िदमात हैं जिन्हे हमेशा याद रखा जायेगा। वे एक अच्छे इंसान और माहिर सियासी लीडर थे। उनका निधन हमारी क़ौमी राजनीति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।मौलाना ने कहा कि इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद को हासिल करने और नाजाएज़ क़ब्ज़े हटवाने में किस का क्या किरदार और सहयोग हैं, इस पर जो ख़ुद साख़्ता लीडर बयान दे रहे है, वो सब तो उस वक़्त घरों में बैठे हुए थे। उन्हें क्या मालूम कि इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद की तहरीक में किस ने क्या किरदार अदा किया हैं। इसलिए घरों में बैठे फ़र्ज़ी नेताओं को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। क़ौम बेहतर जानती हैं कि इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद की तहरीक में किसने क्या किरदार निभाया है।
Tags : #UPNews #Uttarpradesh #Lucknow #Sapa #FormerUPCM #MulayamSinghYadav #Socialworks #Hindinews #Latestnews
Rashtriya News |