खेलो इंडिया में सिंगर कैलाश खेर का पारा हुआ हाई, बोले- ‘तमीज सीखो !’

लखनऊ। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कमांडो पर चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वह उनको तमीज सीखने के लिए कह रहे हैं।
दरअसल, लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हो रहे हैं जो कि 25 मई से 3 जून तक चलेंगे। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके आयोजन के लिए लखनऊ बीबीडी यूनिवर्सिट को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भव्य तरीके से सजाया गया। कैलाश खेर यहां बतौर गेस्ट इवेंट में चार-चांद लगाने पहुंचे थे। लेकिन उनकी व्यवस्था में परेशानी हुई तो वह बरस पड़े और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है यह खेलो इंडिया?
यह भी पढ़ें-…जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में नाचने लगे नवनीत सहगल
कैलाश खेर ने गुस्से में कहा- प्रधानमंत्री के नवरत्न हैं हम। तमीज सीखो। एक घंटा हमको इंतजार करवाया। उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है। ये क्या है खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश हैं। घरवाले खुश होंगे। फिर दुनिया के बाहर वाले लोग खुश होंगे। तमीज सीखो। होशियारी झाड़ रहे हो। कोई किसी को काम करना आता नही हैं। और अगर बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सर।’ कैलाश खेर का गुस्सा देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
हालांकि कैलाश खेर ने अपने गुस्से को साइड किया और फिर कार्यक्रम में स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया। कैलाश खेर ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, ‘धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।’
Tag: #nextindiatimes #kailashkher #kheloindia #angry