सिद्धार्थनगर में चल रहे सैकड़ों फर्जी हॉस्पिटल, सख्ती का नहीं कोई असर

सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार जहां सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा देकर लोगों को अच्छा इलाज देने का दावा करती है और प्राइवेट चल रहे फर्जी हॉस्पिटल फर्जी डॉक्टरों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश देती है लेकिन उन आदेशों का जिले में कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है।

आपको बता दें जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में सैकड़ों हॉस्पिटल फर्जी चल रहे हैं जिसमें आए दिन लोग की जाने जाती रहती हैं जिसकी खबर मीडिया में लगातार चलाई जा रही है। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच के लिए टीम गठित कराकर कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और उपजिलाधिकारी ने मुहिम चलाकर फर्जी डॉक्टर व फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर: प्रसव पीड़िता का गलत इलाज कर रही थी डॉक्टर तभी पता चला कि…

मामले में सेवा हॉस्पिटल, अंजली हॉस्पिटल, इकरा आई क्लिनिक जनसेवा पैथोलॉजी, पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड सेंटर बेवा को तत्काल सील किया गया और बाकियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया। बता दें कि फर्जी डॉक्टर व हॉस्पिटल संचालक के हौसले इतने बुलंद हैं जिन हॉस्पिटलों को सील किया गया वह अब भी संचालित हैं और लोगों के इलाज कर रहे हैं। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के अधीक्षक डॉ. श्रवण का कहना है कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है और जांच कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा जो भी फर्जी हॉस्पिटल हैं या डॉक्टर हैं।

उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर मुख्यचिकित्सा, अधिकारी व जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिससे फर्जी हॉस्पिटल संचालक व डाक्टरों पर नकेल कसी जा सके। अब सवाल यह उठता है कि जिन अस्पतालों पर आरोप लगते आ रहे हैं और उनके खिलाफ मीडिया में लगातार खबरे चलती हैं। ऐसे अस्पतालों पर कब कार्यवाही होगी या ये कार्यवाही के नाम पर खानापूरी करके ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह आने वाले समय में पता चलेगा। वैसे स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के ऊपर लाभ लेकर अस्पताल संचालित कराने का आरोप भी लगता आ रहा है ये अधिकारी इन आरोपों का कैसे जवाब देंगे यह भी देखना होगा।

(रिपोर्ट- दीप कुमार यादव, सिद्धार्थनगर )

Tag: #nextindiiatimes #media #hospital #doctor #healthdepartment #officers #uttarpradesh #governmenthospital

Related Articles

Back to top button