शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली व रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज जीतकर भारत की शान बढ़ाई दी है। वहीं शुभमन गिल ने विराट कोहली व रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया है। शुभमन ने टी-20 मैच में भी शतक जड़ दिया और 126 रनों की पारी के साथ टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस दौरान उन्होंने 63 बॉल में 12 चौके और 7 छक्के लगाए।

गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तो मानो शुभमन गिल पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे और वह न्यूजीलैंड के बॉलर्स पर बरस पड़े। शुभमन गिल को पहले कम स्ट्राइक रेट के लिए टोका जाता था और माना जाता था कि वह टेस्ट और वनडे के लिए ही बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले 3 महीनों में उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ दिया है, यहां तक कि वनडे क्रिकेट में तो वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं।

ऐसे में 23 साल की उम्र में शुभमन गिल ने साबित कर दिया है कि उन्हें ऑल फॉर्मेट प्लेयर ही माना जाए। टी-20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल 126 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी दिग्गज भारतीयों को पीछे छोड़ दिया है। अब तक टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं। यह प्लेयर गिल, कोहली, रोहित के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा हैं।

वहीं शुभमन गिल को भारतीय बल्लेबाजी की भविष्य कहा जा रहा है, उन्होंने ऐसा धमाल मचाया है कि अब उनसे उम्मीदें बढऩे लगी हैं। अगर उनके पिछले तीन महीने के रिकॉर्ड को देखें तो गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ दी है और खुद को हर जगह साबित करके दिखाया है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गिल को पहला टी-20 शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर बधाई दी। उन्होंने गिल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भविष्य का सितारा बताया।

बता दें प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (126 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान हार्दिक पांड्या (30 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदकर की शृंखला 2-1 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 66 रन पर सिमट गयी। गिल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 126 रन बनाये। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 12 चौके और सात छक्के जड़े। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

Tag: #nextindiatimes #player #cricket #sports #shubhmangill #record #viratkohli #teamindia #india #match #newzealand

Related Articles

Back to top button