उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी ढेर

प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर शूटर उस्मान को सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया। इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी। सोमवार सुबह कौंधियारा में क्राइम ब्रांच से इसकी मुठभेड़ हो गई ।
पुलिस के साथ हुई फायरिंग के दौरान उस्मान मारा गया। बताया जा रहा है कि उसका नाम विजय उर्फ उस्मान था। इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। पुलिस का कहना है कि घायल शूटर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस और उस्मान के बीच हुई इस मुठभेड़ में कौंधियारा थाना का सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया। जिसे तुरंत सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतीक के परिवार के इन दो सदस्यों को मिली राहत, पुलिस ने चालान कर छोड़ा
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस एनकाउंटर को लेकर बताया, “कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे आरोपी घायल हो गया।”इससे पहले पुलिस ने आरोपी अरबाज का एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में अरबाज घायल हो गया था और फिर उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्याकांड में जिस क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर बताया जाता है।
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटे पर लग रहा है। उमेश पाल बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर भी लगा है। पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है। कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी पाई गई थी। क्रेटा कार सफेद रंग की है, जिस पर नंबर नहीं है। जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के थे। इसी बीच यूपी पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद अतीक अहमद ने ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी।
Tag: #nextindiatimes #usman #uttarpradesh #encounter #culprit #shooter #up #prayagraj #police #murder #umeshpalcase