सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से लाया गया कानपुर, कोर्ट में हुए पेश

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार को कानपुर कोर्ट में पेश किया गया है। बुधवार को उन्हे महाराजगंज जेल से कन्नौज लाया गया था। रात में विधायक को कन्नौज जेल में रखा गया था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विधायक को कानपुर में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया है। विधायक पर बांग्लादेशी मूल के जासूस को भारतीय होने का प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप है।
इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने बताया, ‘बांग्लादेशी मूल के नागरिक को भारतीय बताने के मामले में पेश किया गया है। पुलिस ने मामले में रिमांड मांगी है। बता दें कि विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस ने अभी तक करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है।
सपा विधायक को 28 दिन बाद कानपुर सुनवाई के लिए लाया गया है। इससे पहले इरफान को 4 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया था। गुरुवार को पेशी के दौरान विधायक बेहद शालीन नजर आए। पिछली बार पेशी के दौरान वे काफी परेशान और रोते हुए दिखाई थे। विधायक ने महाराजगंज जेल में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
इरफान की जेल बदलवाने को हाईकोर्ट में दाखिल की है रिट:
कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें कानपुर जेल से महाराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया था। इरफान को दोबारा कानपुर जेल में शिफ्ट करने के लिए उनके वकील ने हाईकोर्ट में एक रिट दाखिल की थी।
रिट पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई और इरफान के वकील ने अपना पक्ष रखा। अब शासन ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। इसके चलते फिलहाल हाईकोर्ट से भी जेल ट्रांसफर को लेकर अभी उन्हें राहत नहीं मिल सकी है।
Tag: #nextindiatimes #ritt #court #sp #mla #kanpur #uttarpradesh #irfansolanki #jail #bail #administration #hc #highcourt