रोडवेज बसों का रंग चढ़ाकर प्राइवेट बसें दे रहीं थीं चकमा, हुई धरपकड़

हरदोई। रोडवेज बसों का रंग चढ़ाकर और यूपी का नंबर अंकित करके दो प्राइवेट बसें अनधिकृत संचालन करते हुए पायी गई। एआरटीओ प्रवतर्न हरदोई की टीम ने मंगलवार तड़के चार से पांच बजे के बीच ऐसी दो बसों की धरपकड़ की।

अपर परिवहन आयुक्त व डीटीसी लखनऊ जोन निर्मल प्रसाद ने बताया कि हरदोई जनपद में रोडवेज बस के कलर में वाहन नंबर यूपी81 ईटी 0294 व वाहन नंबर यूपी23टी 4603 छद्म रूप से संचालित मिलीं। दोनों वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन सम्बन्धी अधिनियम की धाराओं में थाना कोतवाली देहात हरदोई में निरुद्ध कराया गया।

एटीसी परिवहन ने आगे कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में लगातार अनधिकृत संचालन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रकरण गम्भीर प्रकृति का है। दोनों वाहनों के वाहन स्वामियों द्वारा परिवहन निगम की बसों के रंगरोगन का इस्तेमाल करने के साथ ही जनमानस को गुमराह करना व साथ ही रोडवेज की छवि धूमिल करने के अलावा राजस्व को हानि भी पहुंचाई गई है।

अप्रैल माह में 780 लाख प्रशमन शुल्क वसूले:

परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने अनधिकृत बस संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 14255 वाहनों का चालान किया गया तथा 1797 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 780.88 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि उक्त तिथियों के बीच कार्रवाई में 374 बसों का, 2274 ट्रकों का तथा 11607 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 81 बसों, 866 ट्रकों व 850 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द कराया गया।

Tag: #nextindiatimes #bus #fraud #roadways

Related Articles

Back to top button