जमीन की खातिर फिर रिश्ते हुए शर्मसार, भांजे ने किसान को उतारा मौत के घाट

बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव में घर में सो रहे किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका भांजा मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर गांव से ही उसे हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक, डाग एस्कवायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई, मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जमीन नाम न करने के विवाद में किसान की हत्या की गई है। हालांकि हिरासत में लिए गए भांजे से पूछतांछ की जा रही है। मटौंध थाना क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव निवासी भवानीदीन वर्मा (70) पुत्र पत्ते वर्मा किसानी करता था। वह कुष्ट रोग से पीड़ित था। उसके हिस्से करीब साढ़े सात बीघा जमीन है। वह कुछ कामकाज नहीं कर पाता था। देखरेख के लिए उसने अपने भांजे नीतू निवासी अकबई महोबा को अपने साथ रख लिया था।

गुरुवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर वह कमरे में सो गया। रात में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई के दामाद मंगल व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि दम घुटने जैसी उसकी आवाज सुनी गई थी। इससे पड़ोस के दो-तीन लोग घर गए थे। दरवाजा खटखटाया, उसका भांजा नीतू घर के बाहर निकला और बताया कि भवानीदीन की तबीयत खराब है। पड़ोसियों के वहां से जाने के बाद नीतू वहां से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दूध वाला किसान के घर पहुंचा। उसने कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। दूध वाले ने पड़ोसी रिश्तेदारों से बताया। कुछ रिश्तेदार सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर पहुंचे। देखा तो किसान तखत पर मृत पड़ा हुआ था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मटौंध मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी सहित पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक टीम, डाग एस्कवायड मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। बताया कि भवानीदीन दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई रामप्रसाद की करीब 10 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। दोनो भाइयों के हिस्से में साढ़े 7-7 बीघा जमीन है। लेकिन जमीन जंगल में होने से परती पड़ी हुई है। उनकी दो बहनें हैं। इसमें एक बहन सिया इंगोहटा हमीरपुर में ब्याही है, दूसरी बहन सरमन अकबई गांव में रहती है।

भवानीदीन ने अपनी जमीन दोनो बहनों के पुत्रों के नाम वसीयत कर दी थी। इसी बात को लेकर नीतू विवाद करता था। पुलिस को यह शक है कि नीतू ने ही जायदाद के चक्कर में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि फरार भांजे को गांव में दबिश देकर पकड़ लिया गया है। उससे घटना के बारे में पूछतांछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि जमीन के चक्कर में हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #murder #landdispute #police #farmer #investigation #arrest

Related Articles

Back to top button