सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

लखनऊ। प्रयागराज जनपद के यमुनापार क्षेत्र के कैथा गांव में दबंगों द्वारा सरकारी खाद गढ्ढे पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मामले की शिकायत मिलने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

पूरा मामला प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव कैथा का है। उक्त गांव निवासी अजय सिंह सिंह व आलोक सिंह पुत्रगण बसंत बहादुर उर्फ दद्दू ने गांव के सरकारी खाद गढ्ढे पांच विस्वा व दस विस्वा सरकारी जमीन पर मकान बना चुके हैं। लेकिन जब खाद गढ्ढे की जमीन पर मकान का निर्माण शुरू किया गया तो गांव के ही रहने वाले बजरंगी सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव सरन सिंह ने रोकने का विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी दबंगों द्वारा दिया गया। तो वह ग्राम प्रधानपति अजय कुमार कौंधियारा ने एसडीएम करछना गणेश कनौजिया को शिकायत पत्र लिखकर काम रोकवाने व दबंगों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।

इसके बाद एसडीएम करछना ने आर आई व एस एच ओ कौंधियारा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। वहीं थाना दिवस पर शिकायत कर्ता बजरंगी सिंह ग्राम प्रधान लेखपाल कानूनगो सभी लोग थाने पर मौजूद होकर जनसुनवाई के तहत शिकायत दर्ज करने पर लेखपाल कानूनगो ग्राम प्रधान सहित निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य को रोकवाया गया और थाना प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा ने दबंगों को शांति भंग के दौरान 107/116 किया गया। वहीं दबंग तहसील स्तर से जमानत कराने के बाद आकर पुनः मकान बनाने में जुट गये। तो फिर सूचना थाने में दिया गया तो थाना प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जब तक लेखपाल खाद गढ्ढे को चिन्हित नहीं कर दिया जाता तब तक हम ना रोक सकते हैं। दबंगों द्वारा निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। अगर उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द नहीं निस्तारण किया गया तो बड़ी घटना हो सकती है।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #government #land #illegal #occupation #fir #report #sdm #construction

Related Articles

Back to top button